शुक्रवार, 27 मार्च 2009

भारतीय नववर्ष 2066 वि.सं. हेतु हार्दिक शुभेच्छाएँ.....

जब ईसा के 57 वर्ष पूर्व महान्‌ सम्राट विक्रमादित्य ने शक आक्रमणकारी खरोश को हराकर उज्जैन में अपना राज्यारोहण प्रारंभ किया तो तत्कालीन समय में एक नये कैलेण्डर अर्थात्‌ पञ्चाङ्ग की शुरुआत की गई, जिसे हम आज विक्रम संवत्‌ के रूप में जानते हैं। इस नववर्ष का प्रथम दिन चैत्र मास के शुक्लपक्ष के प्रथम दिवस अर्थात्‌ प्रतिपदा को प्रारंभ होता है, जो इस्वी वर्ष 2009 में आज शुक्रवार, 27 मार्च को पड़ा है। अस्तु, यह नववर्ष आपके लिए, आपके परिवार के लिए, समाज के लिए, देश के लिए और संपूर्ण विश्व के लिए भय, त्रासदी, आतंकरहित हो, ऐसी अभिलाषा के साथ पुनश्च.........

शिवमय सुखमय ऋद्धि-सिद्धिमय
नित्य नवल समृद्धि-वृद्धिमय
शान्ति-शक्तिमय प्रीति-भक्तिमय
नित-नूतन उत्कर्ष आपका
मंगलमय हो नववर्ष 2066 आपका ॥

2 टिप्‍पणियां:

  1. भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत् २०६६ की शुभकामनाये

    नव वर्ष आपके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आये यही प्रार्थना है भगवान से

    अजीत तिवारी
    www.jaimaathawewali.com

    जवाब देंहटाएं
  2. सर
    आपको और आपके पूरे परिवार को भी नव वर्ष की नूतन शुभकामनाएं.
    यह भारतीय संस्कृति की बिडंवना ही है की जो मीडिया १ जनवरी के बारे में पृष्ठ के पृष्ठ रंग डालता है उसने आज या तो इसे छपने लायक ही नहीं समझा या फिर अन्दर के पन्नों पर थोड़ी सी जगह बख्शी.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी ही हमारा पुरस्कार है।