शुक्रवार, 27 मार्च 2009

भारतीय नववर्ष 2066 वि.सं. हेतु हार्दिक शुभेच्छाएँ.....

जब ईसा के 57 वर्ष पूर्व महान्‌ सम्राट विक्रमादित्य ने शक आक्रमणकारी खरोश को हराकर उज्जैन में अपना राज्यारोहण प्रारंभ किया तो तत्कालीन समय में एक नये कैलेण्डर अर्थात्‌ पञ्चाङ्ग की शुरुआत की गई, जिसे हम आज विक्रम संवत्‌ के रूप में जानते हैं। इस नववर्ष का प्रथम दिन चैत्र मास के शुक्लपक्ष के प्रथम दिवस अर्थात्‌ प्रतिपदा को प्रारंभ होता है, जो इस्वी वर्ष 2009 में आज शुक्रवार, 27 मार्च को पड़ा है। अस्तु, यह नववर्ष आपके लिए, आपके परिवार के लिए, समाज के लिए, देश के लिए और संपूर्ण विश्व के लिए भय, त्रासदी, आतंकरहित हो, ऐसी अभिलाषा के साथ पुनश्च.........

शिवमय सुखमय ऋद्धि-सिद्धिमय
नित्य नवल समृद्धि-वृद्धिमय
शान्ति-शक्तिमय प्रीति-भक्तिमय
नित-नूतन उत्कर्ष आपका
मंगलमय हो नववर्ष 2066 आपका ॥

मंगलवार, 17 मार्च 2009

शासन-प्रणाली का सच

अपनी दैनिक चर्या के अनुसार पिंटू समाचार-पत्र पढ़ रहा था।
अचानक उसने अपने पिताजी से पूछा- "पिताजी ! शासन-प्रणाली से क्या तात्पर्य है?"
"ये कुछ ऐसा है......" पिताजी कुछ देर तक सोचते रहे और फिर बोले, "देखो, मैं धन कमाता हूं और उसे लेकर घर आता हूं, मतलब कि मैं मनीहोल्डर हूं। तुम्हारी मां यह निश्चित करती हैं कि कहां और कैसे उस पैसे को खर्च करना है। इसका मतलब वो सरकार है। जो नौकरानी हमारे घर के काम करती है, वह हो गई श्रमिक वर्ग की प्रतिनिधि। तुम हो गये आम आदमी। तुम्हारा छोटा भाई हो गया भविष्य या अगली पीढ़ी। आई बात समझ में?"
उस दिन पिंटू इन्ही बातों को सोचता हुआ सो गया। अचानक आधी रात में छोटे भाई के रोने-चिल्लाने से उसकी नींद खुल गयी। चूंकि उसके छोटे भाई ने बिस्तर को गीला कर दिया था, इसलिए रो रहा था। पिंटू से रहा नहीं गया तो वह अपनी मां को जगाने चला गया। किंतु मां गहरी नींद में होने के कारण उठी नहीं तब पिंटू नौकरानी को जगाने के लिए उसके कमरे में चला गया। वहां उसने देखा कि उसके पिताजी नौकरानी के साथ सोये हुए थे। अंततोगत्वा, पिंटू अनमना होकर वापस अपने कक्ष में आ गया।
अगले दिन उसके पिताजी ने पिंटू से पूछा- "मेरे बेटे ! कल जो मैंने शासन-प्रणाली के बारे में बताया था, वो तुम समझे कि नहीं?"
पिंटू ने उत्तर दिया- "हां पिताजी, मैं पूरी तरह से समझ गया !! कि जब हमारे देश का भविष्य अपनी मूलभूत जरुरतों को पाने हेतु चिल्लाता रहता है तब मनीहोल्डर, श्रमिक वर्ग का शोषण करने में व्यस्त होता है और हमारी सरकार सोती रहती है।  इन सब चक्करों में आम आदमी घून की तरह पिस रहा है !!"

---------------
प्राधिकारित्व के संबंध में:--> पुनश्च यहां अपेक्षित है कि यह मैं स्वीकार लूं कि उपरोक्त अनुच्छेद मेरी रचनात्मकता का प्रतिरूप नहीं है, अपितु जीमेल रूपी खाते में एक मित्रा के द्वारा प्रेषित अंग्रेजी मेल का भावानुवाद भर है। हां, किंचित स्थानों पर थोड़ी-बहुत जोड़-तोड़ अवश्य की गयी है। खैर, इससे आपको क्या !! आप तो बस पढ़िए और अच्छा लगे तो रामलुभाया की बातों को मानकर टिप्पणी रूपी पुरस्कार से प्रोत्साहित कर दीजिए। अच्छा जी, अब चलता हूं...पुनर्मिलामः
----------------